logo

सिविल अस्पताल नगरी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, एनआरसी पहुच बच्चों को दुलारा

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को नगरी में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लेने के बाद सिविल अस्पताल नगरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और भर्ती होने से अब तक हुए बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद दवाई का सेवन भी करायें। साथ ही आयुष थेरेपी सेंटर में नियमित रूप से बच्चों की मालिश करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने माताओं को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली और उन्हें भी अपने बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन तैयार करना सिखाने कहा।

इस अवसर पर कलेक्टर ने ई-रक्त कोष, आभा आईडी, दवाई स्टोर में उपलब्ध और वितरित दवाई की जानकारी ली तथा नियमित रूप से ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम नगरी पवन कुमार, सीईओ जनपद पंचायत नगरी तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.आर.ठाकुर उपस्थित रहे।

0
0 views